प्रदेश में लौटे अबतक 123 तबलीगी जमातियों की पतासाजी में पुलिस प्रशासन हुआ कामयाब.. चिन्हांकित कर भेजा गया क्वॉरेंटाइन..

रायपुर. मार्च महीने में निजामुद्दीन इलाके में स्थित मकरज में हुए धार्मिक जलसे तबलीगी जमात में देश के कई राज्यों समेत विदेश से भी लोग शामिल हुए थे. यह धार्मिक जलसा कब आयोजित हुआ था जब कोरोना वायरस भारत में दस्तक दे चुका था. इसके बाद जब इस जमात से लौटने वाले लोग अपने-अपने राज्यों में पहुंचे और इनकी कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आई तो आंकड़े चौंकाने वाले थे. कई जमाती पॉजिटिव पाए गए.

दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी जमात से छत्तीसगढ़ में भी करीब 150 लोग वापस लौटे थे. जिनकी पतासाजी में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन लगा हुआ था. इसके बाद अब जाकर स्वास्थ्य अमला और पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है. जमात से लौटे 150 व्यक्तियों में से 123 तबलीगी को पुलिस प्रशासन ने चिन्हांकित कर पकड़ लिया है. जिसके बाद शिनाख्त किए गए जमातियों को क्वॉरेंटाइन भेज दिया गया है. मगर अब भी 27 जमातियों की पहचान नहीं हो पाई है.