प्रदेश के इस कलेक्टर का आदेश, किसी भी मजदूर या कर्मचारी से लॉकडाउन के दौरान एक महीने के किराए की न की जाए मांग..

रायगढ़. प्रदेश मैं चल रहा है लॉक डाउन के कारण शहर में अन्य जगहों से आकर रह रहे मजदूर और कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी के आगे आवागमन के की समस्या है. तो किसी के भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. लॉक डाउन के स्थिति में जहां इन मजदूरों और कर्मचारियों की आमदनी बंद हो चुकी है. ऐसी स्थिति में भी मकान मालिकों द्वारा किराया वसूल करने के लिए विवश किया जा रहा है.

जिसके कारण लोग अपने किराए के भवन को छोड़कर अपने मूल घरों तक पैदल ही जाते दिखाई पड़ रहे हैं. जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है इस स्थिति को देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत मकान मालिकों को यह आदेश दिया गया है, कि ऐसे कर्मचारी मजदूर जो कार्य कार्यालय हो या कंपनी हो में कार्यरत हैं. उनसे आवासीय भवन के किराए की मांग 1 माह तक किसी भी दशा में ना की जाए. अन्यथा किराया वसूल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

img 20200329 wa00112186078864670787095