रायपुर ब्रेकिंग – बस और ट्रक की जोड़ दार भिडन्त , लॉक डाउन खुलने के बाद ये पहला भीषण हादसा जिसने ली 7 मजदूरों की जान,

रायपुर- लॉक डाउन खुलने के बाद ये पहला हादसा है जिसमे
7 मजदूरो की मौके पर ही मौत हो गई . घटना आज सुबह 5 बजे की बताई जा रही है, छेरी खेड़ी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें बस और ट्रक बुरी तरह टकराये है जिसमे , जानकारी के मुताबिक 50 मजदूर ओडिशा से गुजरात काम करने के लिए जा रहे थे तभी एक ट्रक नें मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जोर दार टक्कर मारी , इस सम्पूर्ण घटना में ट्रक चालक की ही गलती बताई जा रही है। हालाँकि पुलिस को जानकारी दे दी गई है। और उनके द्वारा ट्रक भी जप्त कर लिया गया है किन्तु ट्रक चालक इस सारी घटना को अन्जाम देने के बाद भाग निकला है। 10 बजे तक पुलिस की कार्यवाही आगे बढ़ेगी। बाकि मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मजदुर के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है। जिसकी खबर सुनते ही घर वाले उड़ीशा से निकल चुके है और जितने भी मजदुर घायल हुए है उन्हें मेकाहारा आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Image 2020 09 05 at 07.48.26WhatsApp Image 2020 09 05 at 07.48.25 1

बस की हालत देख कर ही कोई अंदाजा लगा सकता है की टक्कर कितनी जोर दार रही होगी , पहले मरने वाले मजदूरों की संख्या 6 ही आंकी गई थी लेकिन बाद में बस के अंदर देखा गया तो एक और सव मिला यानि कुल 7मजदूर मारे गए।