बलरामपुर..गरियाबंद के देवभोग में लिपिक शुभम पात्र द्वारा की गई आत्महत्या मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से ..आज प्रदेश स्तरीय आव्हान पर आक्रोशित लिपिकों ने धरना प्रदर्शन किया..वही इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में सयुंक्त कार्यालय परिसर के सामने लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में लिपिकों ने विरोध प्रदर्शन कर अपर कलेक्टर विजय कुजूर को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा..
बलरामपुर -रामानुजगंज जिले के लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी के मुताबिक मृतक लिपिक शुभम पात्र की माँ द्वारा शुभम के कब्जे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर देवभोग के प्रभारी तहसीलदार के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दी गई थी ..लेकिन लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस ने प्रभारी तहसीलदार बीएल कुर्रे के विरुद्ध मामला दर्ज नही किया है..और ना ही जिला प्रशासन ने प्रभारी तहसीलदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही की है..
बता दे कि गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक शुभम पात्र ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी..पुलिस को शुभम के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था..जिसमे शुभम ने देवभोग के प्रभारी तहसीलदार बीएल कुर्रे पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.जिसके बाद से ही लिपिक संघ दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते आ रहा है..लेकिन अब तक मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही नही की है..जिसके बाद आज लिपिक संघ ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है..