Breaking News: कुसमी में सीएम बघेल ने की ये 7 घोषणाएं… फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, आईटीआई में नए ट्रेड और नया भवन… पढ़ें पूरी खबर

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट मुलाकात करने निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम कुसमी में पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर आम जनता से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामरी क्षेत्र के विकास के लिए ये घोषणाएं की।

1. कुसमी से सामरी बलरामपुर पहुंच मार्ग में कंठी घाट के पास करीब 08 कि०मी० सड़क डामरीकरण कार्य की घोषणा।

2. कुसमी से कोरंधा होकर के लातेहार सड़क को राजकीय राजमार्ग बनाने के लिए झारखण्ड सरकार से चर्चा की घोषणा।

3. कुसमी में आलू, टाउ, मिर्ची पर आधारित फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना।

4. कुसमी अस्पताल के लिये नई तकनीक वाली एक्सरे मशीन।

5. आईटीआई में नये ट्रेड खोलने की घोषणा।

6. आईटीआई हेतु नये भवन की घोषणा।

7. फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था।