तहसील कार्यालय के लिपिक ने लगाई फांसी.. तहसीलदार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप..

गरियाबंद. देवभोग में तहसील कार्यालय में लिपिक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं लिपिक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने तहसीलदार द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

मृतक शुभम ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी उसे अपने पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करना पड़ रहा था साथ ही उसे आर्थिक परेशानी भी हो रही थी. जिसके कारण वह अनुपस्थित रहता था. तहसीलदार को लिखित आवेदन देकर अनुपस्थित रहने पर भी उसे कारण बताओ नोटिश जारी कर दिया जाता था, मृतक ने अपने पत्र में लिखा है कि उसकी परेशानी को तहसीलदार को बताने के बावजूद भी नहीं समझा जा रहा था एवं उसके द्वारा मांगे गए लिखित अवकाश को अवैतनिक अवकाश किया जा रहा था.

मृतक शुभम पात्र देवभोग तहसील में सहायक लिपिक ग्रेड 3 पर पदस्थ था जिसने गुरुवार को अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस व तहसील को इसकी सूचना दी. नायब तहसीलदार के उपस्थिति में दरवाजे का ताला तोड़ा गया तो अंदर कमरे में शव पंखे पर लटका मिला. पुलिस व प्रशासन इसकी जांच में जुटी है.