सीतापुर/अनिल उपाध्याय। सीतापुर नगर की अग्रणी कंप्यूटर कोचिंग सेंटर आईसीसी ने अपने संस्था में पढ़ने वाले छात्रों के बीच निःशुल्क लैपटॉप का वितरण किया। इस संबंध में संस्था के संचालक मो. इफ्तेखार आलम ने बताया कि उनकी संस्था में ज्यादातर ग्रामीण एवं गरीब तबके के छात्र अध्ययन करते है। जो कंप्यूटर का कोर्स पूरा करने के बाद संसाधन के अभाव में अभ्यास का क्रम जारी नही रख पाते हैं। जिसकी वजह से पढ़ाई से उनकी दूरी बनने लगती है। और वो अपना सारा कोर्स भूलने लग जाते है।
छात्रों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए संस्था ने छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप वितरण करने का निर्णय लिया और अभी तक लगभग सौ छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप वितरित कर चुकी हैं। ताकि संस्था छोड़ने के बाद भी छात्र लैपटॉप के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके।