सूरजपुर : कुम्दा सब एरिया के स्टोर से चोरी हुए केसिंग पाइप बरामद, विश्रामपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। 9 सितम्बर को सब एरिया कुम्दा के सब आर्डिनेट इंजीनियर ओमप्रकाश ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6.09.21 के रात्रि करीब 3 बजे कुम्दा सब एरिया परिसर के स्टोर रूम मे रखा प्लास्टिक केसिंग पाईप 140 एमएम 20 फीट कीमत 20 हजार रूपये को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादस. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।

सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस टीम मामले की जांच में लगी थी। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही बलरामपुर निवासी 32 वर्षीय देवी प्रसाद पिता स्व. जयराम को पकड़ा गया। जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ पर उसने बताया कि दिनांक 5-6 सितम्बर के रात्रि में गांव के ही साथी राजपाल पण्डो, शिवा पण्डो, अमित सारथी के साथ सब एरिया कुम्दा स्टोर से केसिंग पाईप चोरी कर केसिंग पाईप को आपस में बांट लेना बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त इन तीनों को भी घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए 10 नग प्लास्टिक केसिंग पाईप कीमत 20 हजार रूपये का बरामद कर चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एसआई केडी बनर्जी, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आनंद सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, सोनू सिंह, देवनंदन राजवाड़े, संजीव राजवाड़े व चित्रकूट शर्मा सक्रिय रहे।