छत्तीसगढ़: शराब प्रेमियों के लिए बुरी ख़बर, 48 घंटे तक बंद रहेगी शराब दुकान; जानिए वजह

सूरजपुर. Liquor shop closed: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यहां की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी। जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी, तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होंगी। चुनाव आयोग द्वारा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही है।

इसी क्रम में मध्यप्रदेश राज्य के सिंगरौली जिले में मतदान 19 अप्रैल को निर्धारित होने से सूरजपुर जिले के विदेशी शराब दुकान बिहारपुर को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले मतलब 17 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल शाम 06 बजे तक पूरे दिन के लिये बंद रखे जाने के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सूरजपुर जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के द्वारा शुष्क घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़िए -CG 10th,12th Result: इस दिन होगी 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, बोर्ड के सचिव ने बताया जानकारी, स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक अपना Result 

मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होनी है, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी, तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी। वहीं चौथे चरण (13 मई) में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी।

इन्हें भी पढ़िए – कैश के लिए बैंक जाने का टेंशन खत्म: अब पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम जाने का झंझट खत्म, ऐसे घर बैठे पाएं कैश

Surajpur News: घुसखोर पटवारी पकड़ाया, जमीन की फौती करने के लिए मांगी 5000₹ की घुस, 3000₹ लेते हुए ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Viral Video: पेट्रोल में पानी मिलाकर लोगों के साथ कर रहे थे धोखा, जनता ने खोल दी पोल