सूरजपुर पुलिस डायरी…

SURAJPUR POLICE
SURAJPUR POLICE

सूरजपुर

प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पर्री थाना सूरजपुर निवासी एक नाबालिग लड़की को ग्राम बकीरमा से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पर्री निवासी 13 वर्षीय लड़की अपने रिष्तेदार के घर ग्राम बकीरमा गई थी जहां से उसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। अपहृता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363, 366 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामतीर्थ निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही तीन व्यक्तियों के द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम रामतीरथ निवासी मंगल साय को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही श्यामदेव व अन्य दो व्यक्तियों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जिससे उसे गम्भीर चोट आई है। मंगल साय की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 325 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमरा खुर्द निवासी एक महिला को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही तीन व्यक्तियों के द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सेमरा खुर्द निवासी सुमन पति चन्द्रिका प्रसाद को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही बालसाय धोबी व अन्य दो व्यक्तियों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। सुमन की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के विरूद्ध धारा 294, 506(बी), 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

बसदेई चैकी क्षेत्रान्तर्गत बसदेई निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 04 लीटर महुआ जप्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बसदेई निवासी सुरेष देवांगन ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 04 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(ए) आबाकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कन्दरई निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस के अनुसार ग्राम कन्दरई निवासी 60 वर्षीय रामगोपाल बिंझिया ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सूरजपुर

बसदेई चैकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डबरीपारा निवासी एक ढाई वर्षीय बच्चे की कुंआ में गिरने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम डबरीपारा निवासी अनील कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र पीयुष कुमार की कुंआ में गिरने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।