सूरजपुर पुलिस डायरी…

सूरजपुर

प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पाठकपुर निवासी एक व्यक्ति को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पुरानी रंजिष के कारण गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पाठकपुर निवासी रामप्रसाद राजवाड़े को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही विनयषंकर राजवाड़े ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। रामप्रसाद राजवाड़े की रिपोर्ट पर पुलिस ने विनयषंकर राजवाड़े के विरूद्ध धारा 294, 506(बी), 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

मेन रोड सूरजपुर निवासी एक व्यक्ति से पुरानी रंजिष के कारण नवापारा सूरजपुर निवासी पांच महिलाओं व दो व्यक्तियों के द्वारा मिलकर एक राय होकर उसके घर में घुसकर दुकान में रखे टीव्ही, रेडियो, घड़ी, टाॅर्च व अन्य घरेलू उपयोगी सामानों को तोड़फोड़ करने तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार मेन रोड सूरजपुर निवासी सुषील कुमार खत्री से पुरानी रंजिष के कारण नवापारा सूरजपुर निवासी पिन्टू, कृष्णा, मुन्नी बाई व अन्य 04 महिलाओं के द्वारा मिलकर एक राय होकर उसके घर में घुसकर दुकान में रखे टीव्ही, रेडियो, घड़ी, टाॅर्च व अन्य घरेलू उपयोग के सामानों को तोड़फोड़ किया गया तथा उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी किये जिससे उसे चोट आई है। सुषील कुमार खत्री की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी के विरूद्ध धारा 294, 506, 452, 427, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

बसदेई चैकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मसिरा में एक मोटर सायकल के चालक ने तेज व लापरवही पूर्वक मोटर सायकल चलाते हुए ग्राम नयनपुर निवासी एक महिला को ठोकर मार दिया। पुलिस के अनुसार ग्राम नयनपुर निवासी लीलावती पति नारायण सिंह किसी काम से ग्राम मसिरा गई थी तभी सोल्ड मोटर सायल के चालक ग्राम रगदा निवासी मनोज तिवारी ने तेज व लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया जिससे उसे चोट आई है। लीलावती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मनोज तिवारी के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।