सूरजपुर(आयुष जायसवाल)..जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे भटगांव विधायक पारसनाथ राजवा़डे, सामरी विधायक प्रीतम राम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह को बलपूर्वक कार्यक्रम स्थल रायपुर से पहले सिमगा में रोके जाने व गिरफ़्तार करने के विरोध में आज भटगॉव विधानसभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया…
सलका में पुतला दहन के साथ जमकर नारेबाजी…
भटगॉव विधानसभा क्षेत्र के सलका में सीएम का पुतला दहन किया गया तथा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.. इस दौरान मुख्य रूप से युका ब्लाक अध्यक्ष सलका मुकेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस सचिव प्रदीप राजवाड़े, विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, संतोष गुप्ता, सोनू पाण्डेय, विवेक दुबे, अख्तर खान, युधिष्ठिर राजवाड़े, हुकुम राजवाड़े, सुखसगर गुप्ता, महेंद्र बेक, सुंदर साय, अमित राजवाड़े, सतीश दुबे, इसरोन टोप्पो, मुरारी राजवाड़े, फलेश्वर राजवाड़े, इमानमेल, नानहू राजवाड़े, सुमीत अग्रवाल, बबलू, संतोष गुप्ता, विजय राजवाड़े सहित अन्य कॉंग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे…
पुलिस ने छीना पुतला तो.. नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन
भटगांव विधायक के गृहग्राम बतरा में भी युकां महासचिव आकाश जायसवाल व मनोज राजवाड़ेे की अगुवाई में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाना था.. लेकिन करंजी पुलिस दोपहर से ही मौके पर तैनात थी जिसपर कांग्रेसियो ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया …
हॉस्पिटल चौक पर युंका व एनएसयूआई ने किया पुतला दहन…
इसके अलावा भटगांव में हॉस्पिटल चौक के पास भी युवा कांग्रेस एवं NSUI के द्वारा सीएम डॉ रमन सिंह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.. इस दौरान NSUI भटगांव विधानसभा उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता, युवा कांग्रेस महासचिव मनोज साहू, राजीव कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अमित सिंह, मुन्नी, पेंटर खान, शिवकुमार राजवाड़े, कैलाश विश्वकर्मा, राजकुमार, हुलास, आकाश सिंह, आयुष सिंह, कलाम, जयंत, मुन्ना खान सहित युवा कांग्रेस एवं NSUI के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे..
दतिमा में सुबह से ही पुलिस रही तैनात…
इसके अलावा दतिमा में पुतला दहन करने की सुचना पर सुबह से ही दर्जनो की संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए थे तथा भटगॉव विधानसभा महासचिव आयुष जायसवाल सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी कस्टडी में ले लिया था व पुतला दहन रोकने रात तक पुलिस दतिमा मोड़ में तैनात रही…