महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक में 11 मामलों की सुनवाई की गई।

सूरजपुर 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के निर्देष पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर की अध्यक्षता में आज महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई जिसमें पति पत्नी व पारिवारिक आपसी विवाद होने के 11 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 07 मामलों में पति पत्नी के बीच आपसी समझौता कराया गया, 02 मामलों में दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो पाने के कारण उन्हें न्यायालय में जाने की समझाईष दी गई तथा दो मामलों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसमें आवेदिका 45SURAJPUR SUNWAI 2 वर्षीय मीरा को उसका पति अनावेदक भोला राठौर अम्बिकापुर में छोड़कर सूरजपुर में एक बेवा महिला के साथ रहने के मामले में अनावेदक को मीटिंग में कई बार समझाईष दिये जाने के बाद भी अपनी पत्नी को अपने साथ नहीं रख रहा है। दूसरे मामले में आवेदक रामलाल का पुत्र अनावेदक लालजी, जो वर्तमान में पटवारी है, अपने माता पिता को घर से निकल जाने को बोलकर मारपीट करता है, आज मीटिंग के दौरान भी उसे समझाईष दिये जाने के उपरान्त भी लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू होकर अषांति का माहौल उत्पन्न करने लगा। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा भोला राठौर एवं लालजी के विरूद्ध धारा 151 जा0फौ0 के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इस प्रकार महिला परिवार परामर्ष केन्द्र में प्राप्त होने वाले षिकायतों पर दोनों पक्षों को बुलाया जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके अनुरूप सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुये निपटारा किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, थाना प्रभारी अजाक तरषीला टोप्पो, अधिवक्ता राजेन्द्र शास्त्री, समाज सेवी दमयन्ती तिवारी, लवीना लाल, महिला प्रधान आरक्षक बबीता यादव, महिला आरक्षक आषा किरण व उर्मिला राजवाड़े उपस्थित रहे।