भटगाँव पुलिस ने गांजे की खेप के साथ एक को किया गिरफ्तार…

GANJA BHATGAON 1सूरजपुर:

अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला तस्कर भटगांव पुलिस के गिरफ्त में। भटगांव पुलिस को गत् दिवस मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्रा कालोनी भटगांव निवासी कमल पान से पिता आषाराम एक सफेद रंग के पोलिथिन में मादक पदार्थ गांजा रखकर सीएचपी चैक भटगांव में खड़ा है तथा मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर भटगांव पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचने पर आरोपी कमल पान  भागने लगा जिसे दौड़ा कर पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया।

पकडे गए आरोपी के कब्जे से एक पोलिथिन के थैले में रखे मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया ,, गांजे का कुल वजन 1 किलो 25 ग्राम है,, जिसकी कीमत पुलिस ने 10500 रूपये आंकी है।  इधर आरोपी को 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में एएसआई सुनील तिवारी, विमलेष सिंह, आरक्षक अखिलेष पाण्डेय, रजनीष पटेल एवं अमलेष्वर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।