सूरजपुर : जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला… अम्बिकापुर MCH में उपचार जारी

सूरजपुर। ज़िले के ओड़गी ब्लॉक अंतर्गत बिहारपुर वन परिक्षेत्र के गांव कोल्हुआ से लगे जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरजपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया। वहीं सूरजपुर के डॉक्टरों ने व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया। जहां घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।

भालू के हमले से घायल व्यक्ति के परिजन धनेश्वर पंडो ने बताया की हुबल पंडो बीते 10 मार्च की सुबह कोल्हुआ ग्राम से लगे जंगल में लड़की लेने गया हुआ था। जहां उसका सामना जंगली भालू से हो गया। भालू ने हुबल पंडो पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा कर भालू को वहां से भगाया। जिसके बाद बिहारपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सूरजपुर जिला चिकित्सालय लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां उपचार जारी है।