लापरवाही की हद पार… जिले में नहीं हुए ग्रीष्म कालीन खेल…

बलरामपुर-(कृष्ण मोहन कुमार) जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्म कालीन खेलो के आयोजन के लिए राज्य शासन ने लगभग एक लाख रुपये की राशि खेल एवं युवक कल्याण विभाग को आबंटित की है,लेकिन प्रशासनिक ढर्रे के चलते बलरामपुर जिला ग्रीष्मकालीन खेलो के आयोजन कराने में पिछड़ गया ,जबकि समूचे राज्य समेत सरगुजा संभाग में ग्रीष्मकालीन खेल आयोजित करा कर सम्पन्न करा दिए गए है।
जानकर सूत्रों की माने तो जिले में क्षेत्रीय खेलो को प्रोत्साहन देंने के उद्देश्य से खेल एवम युवक कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेलो का आयोजन कराया जाता है,लेकिन जिले में खेल एवं युवक कल्याण विभाग में अधिकारी का पद रिक्त होने से विभाग का वित्तीय प्रभार जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है,तथा प्रशासनिक पचड़े की वजह से  यह जिला ग्रीष्मकालीन खेलो के आयोजन से पिछड़ गया,और उक्त खेलो का हिस्सा बनने वाले प्रतिभागी क्षेत्रीय खेलो से वंचित हो गए।

वही खेल एवम युवक कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी मारकुश कुजूर का कहना है कि शासन से राशि तो आबंटित हुई है,लेकिन वित्तीय अधिकार उनके पास नही होने के चलते उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इस सम्बंध में अवगत करा दिया है,और ग्रीष्मकालीन खेलो के आयोजन के लिए कागजी प्रक्रिया में लगे हुए है।जिले में पदस्थ अधिकारी अपने जिम्मेदारी के प्रति कितने सजग है,इस बात का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है,की ग्रीष्मकालीन खेलो का आयोजन अब नही हुआ तो कब होगा,और खेलो का आयोजन हो भी जाये तो जिम्मेदार हुक्मरानों के रवय्ये से यह लगता है कि बरसात में ग्रीष्मकालीन खेल आयोजित होंगे।

अधिकारी ने कहा जल्द ही आयोजित होंगे खेल

इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी आई पी गुप्ता ने बताया की ग्रीष्मकालीन खेलो के आयोजन के सम्बंध में उन्हें तीन दिन पूर्व ही राज्य शासन से पत्र प्राप्त होने का हवाला देते हुए जल्द ही ग्रीष्मकालीन खेलो के आयोजन कराने की बात कही।