छात्रों नें बदरंग घड़ी चौक को किया साफ : पोस्टर, पम्पलेट से भरा था चौक

अम्बिकापुर

नगर का सबसे खूबसूरत व हृदय स्थल माना जाने वाला घड़ी चौक पोस्टर व पम्पलेट के लगने से काफी दिनों से बदरंग हो गया था। आज विवेकानंद स्कूल के दर्जनों छात्रों ने  मिलकर चौक की पूरी तरह सफाई करते हुये सारे पोस्टर व पम्पलेट को पानी से धो-धो कर साफ किया। नगर में कई राजनितिक दल व संघ के लोगों द्वारा अपने कार्यक्रमों की प्रदर्शनी करते हुये घड़ी चौक के चारो तरफ पोस्टर चिपका कर उसे पूरी तरह से बदरंग कर दिया गया था। ऐसा एक बार नहीं बल्कि हमेशा से होता आया है। कई बार निगम के द्वारा भी चौक की साफ-सफाई कराई गयी। परंतु काफी दिनों से इस बार घड़ी चौक पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। पम्पलेट चारों ओर चिपकाये जाने से घड़ी चौक का अस्तिव ही खत्म होकर प्रसार करने का केन्द्र बन गया था।

कहते है कि युवाओं व छात्रों के कंधे पर देश का भविष्य होता है, अपने शहर सहित देश में अच्छा काम करने की सीख परिवार व स्कूल से उन्हें मिलती है। इन दिनों पूरे देश में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद शहर के चौक चौराहों में विराजमान महापुरूषों की प्रतिमाओं व चौक को बैनर, पोस्टरों से बदरंग कर देना कहा की समझदारी है। परन्तु नगर में इतना सब सोचने की जहमत क्षेत्र के राजनीतिज्ञ व संघ के लोग नही उठाते। नगर के विवेकानंद स्कूल के छात्रों ने सराहनीय काम करते हुये आज जो घड़ी चौक की सफाई का काम किया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है। अब छात्रों को ही नगर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा व शहर की पहचान चैक चैराहों की सफाई तक का ख्याल रखना होगा।