सरगुजा के बास्केटबाँल खिलाडियो के लिए वरदान साबित हुआ साई ….

साई राजनांदगांव में रहकर सरगुजा के खिलाडि़यों का अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्षन

भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री राव और सरगुजा बास्केटबाल संघ के सचिव नें संवारा खिलाडियो का भविष्य

 

अम्बिकापुर

सरगुजा के खिलाडि़यो नें साई राजनांदगांव में रहकर बास्केटबाॅल खेल में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की धाक जमाई है। और सिर्फ सरगुजा का ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। सरगुजा जिला बास्केटबाॅल संध के सचिव एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह के मुताबिक सरगुजा की और से सर्वप्रथम पूजा अम्बस्ट ने बास्केटबाॅल खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा। पूजा अमेरिका की आई0 एम0 जी0 एकेड़मी के लिए चयनित हुई थी।जिसके बाद अब सरगुजा जिले के कई बास्केटबांल खिलाडी देश विदेश में अपनी नाम रोशन कर रहे है। जिसमें महिला खिलाडियो की संख्या ज्यादा है।

कलेक्टर आर प्रसन्ना का प्रयास

ias dr r.prsannaइसके पश्चात् 2013 में तात्कालिन कलेक्टर आर0 प्रसन्ना जी के प्रयासो से अम्बिकापुर में ट्राईबल क्षेत्र के बच्चो का  प्रशिक्षण शिविर विभिन्न खेलो में आयोजित किया गया। जिसमें से प्रतिभाशाली खिलाडि़यों की पहचान करने के लिए उन्होने साई राजनांदगांव के प्रशासनिक अधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक श्री के0 राजेश्वर राव को आमंत्रित किया। श्री राव ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही बालिकाओ में से  बैटरी टेस्ट के आधार पर 35 बालिकाओं को चयनित किया । श्री प्रसन्ना ने श्री राव से चर्चा कर इन चयनीत प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को साई राजनांदगांव में 21 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा । वहाॅं इन खिलाडि़यों को बास्केटबाॅल ,हाॅकी, एवं कबड़्ड़ी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण शिविर में से चयनीत खिलाडि़यों को साई राजनांदगांव में बास्केटबाॅल खेल हेतु चयनित किया गया। उन खिलाडि़यों को  प्रशिक्षक राजेश्वर राव द्वारा नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही उनकी पढाई की व्यवस्था युगान्तर पब्लिक स्कूल द्वारा निःशुल्क प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण शिविर से चयनित कि गई कु0 निषा कश्यप एवं कु0 बबिता तिग्गा ने च्यांगमाई थाईलेंड़ में दिनांक 4 से 14 मार्च 2015 तक आयोजित एशियन स्कूल बास्केटबॅल प्रतियोगिता में भारतीय स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व कर सातवां स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही फ्रांस के लिमोगेस में  17 से 25 अप्रैल 2015 तक आयोजित विश्व स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया । इतना ही नही इसके अलावा कु0 जोषिना बड़ा नें लिमोगेस फ्रांस में  17 से 25 अप्रेल 2015 तक आयोजित विश्व स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया।

कलेक्टर ऋतु सैन का प्रयास

IAS-RITU-SEN-COLLECTOR-SURGUJA-536x330वर्ष 2015 में पूनः कलेटर महोदया श्रीमति रितु सेन जी के प्रयासो से पूनः सरगुजा की लगभग 15 बालिका खिलाडि़यो को चयनीत कर साई राजनांदगांव प्रषिक्षण हेतु भेजा गया इन सभी बालिका खिलाडि़यों को दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा अपने स्कूल में समस्त सुविधाए निःषुल्क प्रदान की गई।

अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है साई के प्रशिक्षक श्री राव

राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाँल प्रशिक्षक श्री के राजेश्वर राव जिन्हे यूरोप की श्रेष्ठ बास्केटबॅाल एकेड़मी स्टेला अजुर्रा बास्केटबाॅल एकेड़मी द्वारा भारत के श्रेष्ठतम बास्केटाॅल प्रषिक्षक मानते हुए उन्हे अपनी एकेड़मी में उच्चस्तरीय प्रषिक्षण के लिए आमंत्रित किया है। वे उस समय रोम इटली में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। वे भारतीय सब जुनियर, जुनियर, युवा एवं एशियन गेम्स 2014 में भाग लेने वाली सिनियर भारतीय टीम के प्रषिक्षक भी रहे है उन्होने समय समय पर विभिन्न भारतीय टीमो के प्रषिक्षण शिविर में भी भाग लिया वे 2015 में भारतीय स्कूल टीम के भी प्रशिक्षक रहे है जिसने एशियन स्कूल एवं विश्व स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया।
श्री राव द्वारा सरगुजा जिला बास्केटबाॅल संघ के प्रयास व सहयोग से प्रतिभाषाली खिलाडि़यो को चयनीत कर उन्हे निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करते है एवं साई के चयन के निमय कायदो के पूरे होने के पश्चात उन्हे साई की योजना में शामिल करते है।

b 1

अम्बिकापुर के इन खिलाडि़यो नें अंतराष्ट्रीय बास्केटबॅाल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए है

  1. निषा कष्यप (अम्बिकापुर) ने एशियन स्कूल एवं विश्व स्कूल प्रतियोगिता के अतिरिक्त 2014 में विषाखापट्टनम में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं वे वहाॅं प्रतियागिता की श्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई थी, 2014 में ही तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2015 में राजनांदगांव में आयोजित स्कूल इंडि़या केम्प में सह भागिता एवं स्कूल नेषनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ ही 2013,14,15 में राज्य शालेय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2014 में बेमेतरा एवं 2015 में राजनांदगांव में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं 2015 में श्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई,  राज्य महिला खेल में रजत पदक प्राप्त किया इसके अतिरिक्त कइ्र प्रतियोतिा में स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए है। वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जावेगी।
  2. बबिता तिग्गा (बतौली) कु0 बबिता ने एशियन स्कूल एवं विश्व स्कूल प्रतियोगिता के अतिरिक्त 2013 में राजनांदगांव में नेषनल स्कूल में स्वर्ण पदक, 2014 में विषाखापट्टनम में कांस्य पदक प्राप्त किया 2014 में ही तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2015 में राजनांदगांव में आयोजित स्कूल इंडि़या केम्प में सह भागिता एवं स्कूल नेषनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ ही 2013,14,15 में राज्य शालेय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2014 में बेमेतरा एवं 2015 में राजनांदगांव में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, राज्य महिला खेल में रजत पदक प्राप्त किया इसके अतिरिक्त कइ्र प्रतियोतिा में स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए है। वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  3. निलिमा बड़ा (बतौली) जुनियर स्कूल नेशनल में स्वर्ण पदक, राज्य स्कूल प्रतियोगता में स्वर्ण पदक।
  4. जोषिना बड़ा (अम्बिकापुर) विश्व स्कूल प्रतियोगिता के अतिरिक्त 2014 में नई दिल्ली में आयेजित स्कूल नेशनल में सहभागिता की,2014 में ही तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक  2015 में पूनः नई दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कूल में सहभागिता  साथ ही 2013,14,15 में राज्य शालेय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2014 में बेमेतरा एवं 2015 में राजनांदगांव में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके अतिरिक्त कई प्रतियोतिा में स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए है। वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  5. सुलोचना तिग्गा (मैनपाट) 2014 नासिक में आयोजित नेषनल में स्वर्ण पदक, 2014 में ही गोटन राजस्थान में  आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक  2015 में पूनः नेषनल स्कूल में स्वर्ण पदक सहभागिता  साथ ही 2014एवं 2015 में राज्य शालेय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2014 में बेमेतरा एवं 2015 में राजनांदगांव में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके अतिरिक्त कई प्रतियोतिा में स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए है। वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  6. रिबिका लकरा (लखनपुर) 2014 में विषाखपटटनम मेें आयोजित स्कूल नेषनल में कांस्य पदक, 2014 में ही तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय  प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक साथ ही 2013,14,15 में राज्य शालेय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2014 में बेमेतरा एवं 2015 में राजनांदगांव में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया, वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी। वे जनवरी 2016 में सब जुनियर स्कूल नेषनल में भाग लेने ग्वालियर जावेंगी।
  7. ललीता लकरा (अम्बिकापुर) 2014 में राजनांदगांव आया एवं उन्होने 3 से 7 जनवरी 2016 तक नई दिल्ली में आयोजित नेषनल स्कूल खेलो में भाग लिया, 2015 में राज्य सकूल खेलो में स्वर्ण पदक, राजनांदगांव में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में रजत पदक प्राप्त किया वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  8. साही परवीन (अम्बिकापुर) 2015 में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में रजत पदक प्राप्त किया, 2015 जुनियर स्कूल नेषनलमें चैथा स्थान।2015 में राज्य स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक । वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  9. शबनम एक्का (सीतापुर) 2015 में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में रजत पदक प्राप्त किया, जनवरी 2016 में सब जुनियर स्कूल नेषनल में भाग लेने ग्वालियर जावेंगी। 2015 में राज्य स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक । वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  10. अनुपा तिर्की (सीतापुर) 2015 में आयोजित सी0 बी0 एस0 सी0 क्लस्टर में रजत पदक प्राप्त किया, 2015 जुनियर स्कूल नेषनलमें चैथा स्थान। 2015 में राज्य स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक । वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  11. पूनम खलखो(सीतापुर) बलरामपुर निवासी कु0 पुनम ने 2015 में राज्य स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।  2015 जुनियर सकूल नेषनल में चैथा स्थान। वे आगामी 13 से 17 जनवरी 2016 तक सोनिपत में आयोजित सी0 बी0 एस0 ई प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगी।
  12. दीपशिखा एक्का (अम्बिकापुर)2015 में राज्य स्कूल में स्वर्ण पदक
  13. अनुपा बड़ा (अम्बिकापुर)2015 में राज्य स्कूल में स्वर्ण पदक
  14. सलीना सिंह (अम्बिकापुर)2015 में राज्य स्कूल में स्वर्ण पदक
  15. अंजन सिंह (अम्बिकापुर)2015 में राज्य स्कूल में स्वर्ण पदक

b 4

राजेष प्रताप सिंह सचिव ,सरगुजा बास्केटबांल संघ ने बताया कि इनके अतिरिक्त आबिद अली ने भी विभिन्न राष्ट्रीय  प्रतियोगिता में भाग लिया है,,  वे भोपाल स्थित साई के केन्द्र में चयनित होकर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। इनके अतिरिक्त कई अन्य बालिका खिलाड़ी है जो इस समय राजनांदगांव में रहकर प्रषिक्षण प्राप्त कर रही है जिनका इस वर्ष साई में दाखिला हुआ है। जिनके आगामी समय में उत्कृट प्रदर्शन की काफी संभावना है। राजेश प्रताप सिंह नें बताया कि सरगुजा जिला बास्केटबाॅल संघ के तत्वाधान में विशेष कैम्प व ट्रेनिंग की व्यवस्था के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय से चर्चा की जाएगी। फिलहाल श्री राजेश्वर राव  इटली प्रावस पर है लिहाजा उनके आने वापस आने के बाद उनके फिर से अम्बिकापुर आमंत्रित कर क्षेत्र की प्रतिभाशाली खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा । और उनकी प्रतिभा को निखारने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

b 6के राजेश्वर राव ,अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाँल प्रषिक्षक सरगुजा में प्रतिभाशाली खिलाडि़यों के बारे में जब अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबांल प्रशिक्षक से पूछा गया तो उन्होने बताया कि छ0ग0 में सरगुजा, जशपुर एवं जगदलपुर का उन्होने भ्रमण किया है लेकिन सरगुजा में जो खेल प्रतिभा उन्होने पाई वो वास्तव में खेल के अनुरूप है । यंहा के खिलाडियो में नेचरल टेलेंट है एवं इनमें वे सभी गुण मौजुद है जो एक खिलाड़ी में होना चाहिए बस जरूरत है कोई इन्हे तराशने की ।

श्री राव नें बताया कि इन समस्त क्षेत्रो में सबसे ज्यादा सहयोग सरगुजा के सरगुजा जिला बास्केटबाॅल संघ के कोच से प्राप्त हुआ है। जिसके कारण यहां के खिलाड़ी एक या दौ वर्ष के प्रषिक्षण में ही अंर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्षन करने लगे है। और एक बात में विशेष रूप से बताना चाहूंगा कि राजनांदगांव में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडि़यों में अधिकतम खिलाड़ी इसी क्षेत्र की है एवं आज साई को अच्छा रिजल्ट दे रही है। इसका सम्पूर्ण श्रेय सरगुजा जिला बास्केटबाॅल संध के सचिव व कोच राजेष प्रताप सिंह को जाता है। श्री राव नें सरगुजा के खिलाडि़यो को सही प्लेटफार्म देने के लिए सरगुजा के पूर्व कलेक्टर श्री आर0 प्रसन्ना एवं वर्तमान कलेक्टर श्रीमति ऋतु सेन जी को उनके प्रयासो के लिए धन्यवाद दिया। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी संस्थान की श्रीमति दीपमाला सिंह, जिला खेल अधिकारी एवं अन्य शालाओं के खेल शिक्षको को भी बधाई एवं धन्यवाद दिया है।