आईपीएल मैच में सट्टा… राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाईट राईडर के मैच में लगा रहे थे सट्टा… 2 गिरफ्तार

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर कार्यवाही के लिए समस्त थाना/चौकी प्रभारी/सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम द्वारा जिले में मुखबीर लगाकर  IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वाले पर नजर जा रही थी, साथ ही आनलाईन सट्टा खेलने वालो पर निगाह रही हुई थी कि सूचना मिली की बागबहार थाना क्षेत्रांतर्गत आनलाईन माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा खिलाया जा रहा है।

मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही यूनुस खान  कोलकाता नाईट राईडर व राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपयें-पैसे का दांव लगाया जा रहा है कि सूचना पर टीम युनुस खान के घर पहुंचा और रेड किया जहां पर युनुस खान पिता रफीक खान  33 वर्ष  मोबाईल एवं T.V. पर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी के कब्जे से 01.  दो  नग आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाईल कीमती 1600 रूपये, 02. एक नग LED T.V. कीमती 10000 रूपये, 03. एक  नग DTH कीमती 1000 रूपये, 04. नगदी रकम 6200 रूपये, 05. एक नग डाट पेन, 06. एक नग सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव 57420 लिखा है जुमला कीमती 18800 रूपये  को समक्ष गवाहो के मुता0 जप्ती पत्रक के जप्त किया। 

इसी प्रकार रेलवे स्टेशन के पीछे निवासी प्रकाश मानिकपुरी के संबंध में कोलकाता नाईट राईडर व राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपयें-पैसे का दांव लगाने के हिसाब की जानकारी मिली। उक्त टीम द्वारा प्रकाश मानिकपुरी पिता स्व श्री सांवली दास मानिकपुरी उम्र 44 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 14 पोटर पारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्‍द के घर जाकर रेड किया गया। जहा उक्त व्यक्ति के 01. दो नग सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव 69580रूपये लिखा है, 02. एक नग डाट पेन, 03. एक नग कैल्कुलेटर कीमती 100 रूपये, 04. एक नग नोकिया कंपनी की कीपैड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली कीमती 500 रूपये, 05. एक नग माइक्रोमैक्स कीपैड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली कीमती 500 रूपये, 06. नगदी रकम 4320 रूपये जुमला कीमती 5420 रूपये ।दोनो प्रकरणों में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बागबाहरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति० पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु०अधिकारी (पु) बागबाहरा के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी  एवं सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, एएसआई जनक राम पटेल, वैशाली राम ध्रुव आर. दिनेश साहू, वीरेंद्र नेताम, शंकर ठाकुर के द्वारा की गई।