अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..कोरोना वायरस की वजह से एक ओर जहां पूरे देश में लॉक डाउन है. अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी में लगे है. वहीं लकड़ियों की तस्करी करने वाले लोग पेड़ों को काटकर जंगल साफ करने की कोशिश कर रहे है.
वन अमला को विगत कई दिनों से वन परिक्षेत्र अंतर्गत कई जगहों से पेड़ों की कटाई की सूचना मिल रही थी. आज वन अमला सामुहिक गश्ती पर निकला और अवैध लकड़ियों की जप्ती कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया.
इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की डीएफओ पंकज कमल के निर्देशानुसार एसडीओ एसएन मिश्रा और रेंजर सपना मुखर्जी के मार्गदर्शन में वन अमला उदयपुर बीट के विभिन्न जगहों पर छापामार कार्यवाही करते हुए. जंगल किनारे खरफरी नाला के समीप काटकर रखे गए. 39 नग साल के चिरान व सिल्ली को जप्तकर ट्रेक्टर में भर कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया.
जप्त लकड़ी 2 घन मीटर से अधिक बतायी जा रही है. वन अमला द्वारा बताया गया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए. लॉक डाउन के दौरान जारी रहेगी.