कटघोरा में 07 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अलर्ट पर सरगुजा ज़िला प्रशासन.. कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर की सीमाएं सील!..

अम्बिकापुर. प्रदेश के कोरबा ज़िले के कटघोरा में कोरोना वायरस के आज सात नए संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद सरगुजा ज़िला प्रशासन ने कोरबा, रायगढ, बिलासपुर और सूरजपुर से जुड़ी सीमाओं को सील करने का आदेश जारी कर दिया हैं.

कटघोरा में अबतक प्रदेश के सर्वाधिक संख्या में मरीज़ मिले है. कटघोरा, रायपुर, बिलासपुर को अंबिकापुर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में पड़ने वाला बड़ा क़स्बा है. कई कारणों से यह कस्बा सरगुजा से जुड़ा हुआ है.

इसलिए ऐहतियात के तौर पर सरगुजा की सीमाएँ. जो कि रायगढ़, कोरबा और सूरजपुर से जुड़ती हैं, उन्हें सील कर दिया गया है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा है कि इस प्रतिबंध के दौरान सिर्फ खाद्यान्न परिवहन करने वाले वाहनों की ही आवाजाही रहेगी.

इस संबंध में सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि कोरबा में सात पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके मद्देनजर रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा से लगे सरगुजा बार्डर को सील कर दिया गया है.