बतौली (फटाफट न्यूज़)। प्रशांत खेमरिया
Seven Day NSS Camp Batauli: सरगुजा जिले के बतौली के स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन पोपरेंगा गांव में किया गया। जो 26 नवंबर से शुरु होकर 2 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसमें छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कहा गया कि एनएसएस विपरीत परिस्थिति में जीने की सीख देता है। इसी क्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली के छात्रों द्वारा ग्राम पोपरेंगा के नाली, सड़क, एवं गली की साफ-सफाई की गई है। और रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम आयोजन के दौरान पोपरेंगा के सरपंच श्रीमती नरबदिया, बीसीसी विवेक कश्यप, श्रीमती राजकुमारी पाल एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ, अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यहां NSS के छात्रों को स्वच्छता से संबंधित बातें बताई गई ।
NSS प्रभारी विजय बहादुर यादव ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आयोजित किए जाते हैं। ताकि वें समाज के लिए कर्तव्यनिष्ठ बन सके और जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने के दौरान स्वयं को क्षमतावान महसूस कर सकें।