समावेशी शिक्षा अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुँचे डीएमसी

सीतापुर फटाफट न्यूज़। अनिल उपाध्याय

Ambikapur News: समावेशी शिक्षा अंतर्गत बीइओ कार्यालय परिसर में टीचर नीड एनालिसिस फॉर ट्रेनिंग एंड सीडब्ल्यूएसएन के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण करने डीएमसी रविशंकर तिवारी बीइओ कार्यालय पहुँचे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित कर कहा कि यू प्रशिक्षण मानसिक मंदता अधिगम अक्षमता एडीएचडी ऑटिज्म एडीडी एवं साथ ही अन्य दिव्यांगता के बारे में आप सभी को प्रशिक्षित करने हेतु आयोजित किया गया है। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप सभी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए इसके जो उद्देश्य है उसका लाभ जरूरतमंद तक पहुँचाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इतना ही नहीं डीएमसी ने आगे कहा कि शिक्षक केवल विद्यालय तक सीमित न रहे वे गाँवो में जाये और दिव्यांग बच्चो की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में अपनी महत्ती भूमिका निभाए। ये प्रशिक्षण दिव्यांगता को लेकर आयोजित किया गया है। यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप सभी शिक्षकगण दिव्यांग बच्चों से मिलकर उनका हौसला एवं विश्वास बढ़ाये।उन्हें ये समझाए कि दिव्यांगता बोझ नही है। शिक्षा के दम पर दिव्यांग बच्चे भी अपने जीवन मे सफलता हासिल कर अपनी मंजिल तय कर सकते है।

इस दौरान डीएमसी ने समावेशी शिक्षा रिसोर्स सेंटर का भी अवलोकन करते किया और वहाँ कि व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। इस प्रशिक्षण में सभी संकुलों से लगभग चालीस प्रशिक्षार्थी शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण का संचालन बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में बीआरपी मीना गुप्ता मास्टर ट्रेनर रविंद्र द्विवेदी राजूराम खलखो सुनील पैंकरा एवं सुरेंद्र विशी द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर एपीसी समावेशी शिक्षा दिनेश शर्मा नरेंद्र पांडेय प्रशिक्षण प्रभारी ज्ञानेश श्रीवास्तव सुशील मिश्रा समेत शिक्षकगण उपस्थित थे।