अम्बिकापुर. स्व. महाराज एम.एस.सिंहदेव सिर्फ राजपरिवार ही नहीं बल्कि पुरे सरगुजा के मुखिया थे. मध्यप्रदेश जमाने में मुख्य सचिव रहे महाराजा साहब ने ना सिर्फ सरगुजा के विकास के लिये प्रयास किया बल्कि अविभाजित छत्तीसगढ़ के लिये किया गया उनका प्रयास हमेशा सबके दिलों में रहेगा. उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश को अपनी अविस्मरणीय सेवायें दी. यहीं कारण है कि लोगों के दिलों पर आज भी महाराजा साहब राज करते हैं. उनका यह योगदान अविस्मरणीय रहेगा.
उक्ताशय पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में स्व. महाराजा एम.एस. सिंहदेव के 90वें जयंती के अवसर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि स्व. महाराजा एम.एस.सिंहदेव जी के व्यक्तित्व व कृतित्व में हमें प्रेरणा लेना चाहिए. मध्यप्रदेश शासन के दौरान उन्होंने सदा सरगुजा व सरगुजा के लोगों के लिये सोचा और आगे बढ़ाने अंतिम समय तक प्रयास करते रहे. उनके किये गए कार्य को राजनीति से परे जाकर लोग आज भी याद करते हैं. सभापति अजय अग्रवाल ने कहा कि उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि उन जैसा आईएएस अफसर आज ढूंढने पर नहीं मिलेगा.
कभी जब उनके पास विभागीय या शासन स्तर का कोई कार्य लेकर जाता, तो वे आपको कहते खाना-खाइये, आराम कीजिये, कोई और काम है तो निपटा लीजिये, उसके बाद शाम तक खुद ही फाइल लेकर आते और बोलते लीजिये आपका काम हो गया. ऐसा व्यक्तित्व और अपने लोगों के लिए हर समय सोचने वाले महाराजा साहब हमेशा हम सब के मानस पटल पर जीवित रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने किया तथा गोविंद शर्मा ने स्व. महाराजा एम.एस. सिंह देव के जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की, प्रदेश उपाध्यक्ष जे.पी. श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव द्वितेंद्र मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता जनार्दन त्रिपाठी, शफीक खान, अरविंद सिंह गप्पू,बंटी शर्मा, विनीत जायसवाल, मदन जायसवाल, प्रमोद चौधरी, इंद्रजीत सिंह धंजल, संदीप सिन्हा, पपिन्दर सिंह, विनोद एक्का, राजू दीक्षित, दिलीप धर, हरभजन भामरा, संजीव मंदिलवार, शैलेन्द्र सोनी, संजय सिंह, विवेक सिंह, अनिमेष सिन्हा, जीवन यादव, अमित वर्मा, अविनाश कुमार, रौशन कन्नौजिया, चंद्रप्रकाश सिंह, कृष्णा गुप्ता, बाबू सोनी, संजय सिंह, अनिल सिंह, कमलकांत सेन, अमित तिवारी, अमित कुमार सिंह, प्रितपाल सिंह, मोंटी भामरा, प्रद्युम्न, कृष्ण कुमार सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे. सभी कांग्रेसजनों ने प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप महाराजा एमएस सिंह देव चौक पर लगे उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.