‘जाबो’ कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान

सूरजपुर. जिले के प्रेमनगर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटेया के शिक्षक कृष्ण कुमार ध्रुव और छात्रों के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार “जाबो” कार्यक्रम के तहत कोटेया गांव में निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु जागरूक किया गया. जिसमें युवाओं को 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद अपना नाम जोड़वाने, किसी व्यक्ति की अन्यत्र पलायन, मृत्यु हो जाने पर उसका नाम काटने और एक जागरूक मतदाता की भूमिका क्या है.

महत्त्वपूर्ण जानकारीयां घर-घर जाकर शिक्षक संग छात्रों ने ग्रामीणों को दिया. अधिकतर आमजनो ये मालूम नहीं रहता है कि जनप्रतिनिधि का हमारे प्रति क्या दायित्व रहता है, कैसे प्रत्याशी का चयन करें इन सभी बातों से आमजन अनभिज्ञ रहते हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया. निर्वाचन आयोग के तरफ से लगातार मतदाता जागरूक अभियान पर बल दिया जा रहा है, जिससे मतदाता अपने अधिकारों को समझे और एक जागरूक मतदाता की भूमिका में निष्पक्ष, निडर होकर आने पवित्र अधिकार मतदान का प्रयोग कर सके. जिससे राज्य और देश के विकास में कोई बाधा न हो. अभी आगामी में नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयारी की जा रही है.

IMG 20191005 WA0026