अम्बिकापुर। अम्बिकापुर समेत समूचे जिले मे इन दिनो कोविड की सबसे विश्वसनीय आरटीपीसीआर जांच नहीं हो पा रही है। जिससे लोगो का अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके बदले लोगो को एनटीजन और ट्रूनाट पद्धति की जांच करानी पड रही है।
दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल कैंपस मे कोरोना काल मे स्थापित बायरोलॉजी लैब मे पिछले तीन दिनो से कोविड की आरटीपीसीआर जांच तो हो रही है.. लेकिन इसके लिए नए सैंपल नहीं लिए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के करीब 2 हजार सैंपल के साथ ही पडोसी जिले बिलासपुर के करीब 3 हजार सैंपल की जांच के बाद ही आगे आरटीपीसीआर जांच के लिए ही सैंपल लिए जा सकेंगे।
इधर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के मुताबिक पुरानी सैंपल की जांच पैंडिग होने की वजह से फिलहाल आऱपीटीसीआर टेस्ट के लिए नए सैंपल नहीं लिए जा रहे है। जबकि इसकी जगह कोविड जांच के लिए केवल ट्रूनाट औऱ एंटीजन टेस्ट के ही सैंपल लिए जा रहे हैं।