इस शासकीय स्कूल ने बनवाई खुद की वेबसाइट.. नतीजे भी होंगे घोषित….

अम्बिकापुर  क्या आपने कभी सोंचा है कि लाखो की लागत से बने और आधुनिकता की चकाचौंध मे डूबे स्कूल भी शासकीय स्कूल की गतिविधियों से पिछड सकते है.. ? ये सवाल इसलिए क्योंकि सूरजपुर जिले का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अब डिजिटल हो चुका है.. और इस स्कूल की वेबसाइट आज खुद जिले के शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने लांच की.. गौरतलब है कि ऐसा करने के बाद सिलफिली स्कूल संभाग का पहला डिजिटल स्कूल के पहले पायदान पर पहुंच गया है…

कुछ साल पहले सूरजपुर के सिलफिली ग्राम पंचायत खुद की वेबसाइट और लोगो को वाईफाई कनेक्टिविटी देकर देश का दूसरा डिजिटल गांव बन गया था… जिसके बाद गांव मे डिजिटलीकरण की बयार आ गई.. यहां के युवा कई राजेश कुशवाहा की बदौलत डिजिटल गांव सिलफिली ने एक बार फिर से अपने आप को अग्रणी रखने का सराहनीय काम किया है.. इस बार यहां के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य नवीन जायसवाल की मंशा के अनुरूप स्कूल ने अपनी खुद की वेबसाइट बना ली है.. जिसमें स्कूल की परीक्षाओं के नतीजे, स्कूल स्टाफ की जानकारी, स्कूल मे उपलब्ध सुविधाओं के अलावा वो हर कुछ रखा गया है.. जिससे समूचे स्कूल की गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी.. स्कूल के प्रचार्य श्री जायसवाल ने बताया कि आने वाले दिनों मे वेबसाइट मे स्कूली बच्चों के स्कूल डवलपमेंट के अलावा आधुनिक शिक्षा तकनीक और बच्चों के कैरियर गाईडेंस के लिए भी व्यवस्था की जाएगी…

परीक्षा परिणाम हुए घोषित..
सिलफिली के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा जारी किए गए,, वेबसाइट की शुरूआत मे ही स्कूल के 9वमी क्लास और 11रवीं क्लास के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए.. कार्यक्रम मे सिलफिली ग्राम पंचायत के नागरिकों के साथ काफी संख्या मे स्कूल के विद्यार्थी शामिल थे..

आप भी देखिए वेबसाइट इस लिंक पर..

  • silphilihss.com