छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के जिला प्रभार में फेरबदल, किस मंत्री को कौन से जिले की जिम्मेदारी मिली; देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गुरुवार को अपने प्रभारी मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में फेरबदल की है। सभी 12 मंत्रियों के प्रभार जिले की सूची जारी की है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी दी गई है। ताम्रध्वज साहू महासमुंद और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। रविन्द्र चौबे को रायपुर और रायगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

मोहम्मद अकबर को दुर्ग और बालोद, कवासी लखमा को बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, मंत्री शिव डहरिया को सरगुजा (अम्बिकापुर), बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरबा, अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, मंत्री गुरू रूद्रकुमार को मुंगेली और सुकमा, जय सिंह अग्रवाल को जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सक्ती का प्रभार दिया गया है।

मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अमरजीत भगत को राजनांदगाव, गरियाबंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और मोहन मरकाम को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरिया की जिम्मेदारी मिली है।

देखिए लिस्ट-

img 20230728 wa00042500109711232934547