अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. जिले के सीतापुर ब्लॉक के शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक बीआर चौहान को रिसर्च के क्षेत्र में नवाचार हेतु यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इन्हें यह सम्मान मैनपाट विकासखंड के बिसरपानी में उल्टापानी वाटर चैनल पर किये गये शोध के लिये कोयम्बटूर तमिलनाडु में साइंस एवं इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड भारत सरकार एवं इंडियन साइंस काँग्रेस एसोसिएशन द्वारा प्रायोजित, फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी महासारखंभ यूनिवर्सिटी थाईलैंड, कोनगुनाडू साइंस कॉलेज कोयम्बटूर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इम्पेक्ट ऑफ इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फ़ॉर सोसाइटल डेवलपमेंट – 2019 में प्रदान किया गया.
भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक बीआर चौहान का शोध क्षेत्र मेटेरियल एवं नैनो साइंस है जिससे प्राप्त अनुभव का लाभ लेते हुए इन्होंने शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर जिज्ञासा और कौतूहल का केंद्र बन चुके मैनपाट विकासखंड के बिसरपानी में नीचे से ऊपर की ओर बहता दार्शनिक स्थल उल्टापानी वाटर चैनल का जियोलॉजिकल अध्ययन करते हुए. ऊपरी सतह एवं एक फिट गहरे मिट्टी में पाये जाने वाले तत्वों का सेम/इडीएक्स/एक्सआरडी विधि से परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान उन्होंने यहाँ की मिट्टी में 30 प्रतिशत आयरन एवं 40 प्रतिशत सिलिकॉन एलिमेंट पाये जाने की पुष्टि करते हुए. कहा कि ये सभी एलिमेंट मैगनेटिक होने के कारण यहाँ पानी निचली सतह से ऊपरी सतह की ओर उल्टा बहता है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस वाटर चैनल के सभी आयामो पर अभी रिसर्च जारी है. पूर्व में भी प्रो.चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर एवं मिडवेस्टर्न यूनिवर्सिटी नेपाल में इस शोध पर अपनी प्रस्तुति दी चुके है. इनके इस शोध ने मैनपाट के उल्टापानी को देश-विदेश में एक अलग पहचान दिलाई है.