Ration Card Renewal: अब तक 69 लाख 4 हजार राशन कार्ड हितग्राहियों ने किया नवीनीकरण के लिए Online आवेदन, छूटे हुए हितग्राही इस तारीख़ तक कर सकेंगे आवेदन

रायपुर,Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदेश भर के राशन कार्डों का नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। इसके तहत्  77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य जारी हैं। 04 मार्च की स्थिति में 69 लाख 4 हजार 329 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर दिए हैं। इसके अलावा, छुटे हुए राशनकार्डधारी हितग्राहियों का नवीनीकरण का कार्य के लिए तारीख 15 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई हैं।

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया हैं। इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता हैं। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता हैं।

आपको बता दें कि, प्रदेश में राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य 25 जनवरी से शुरू किया गया..और इसका अंतिम तारीख 15 फरवरी तय किया गया था। बाद में इसका डेट बढ़ा कर 25 फ़रवरी कर दिया। इसके बाद भी डेट को आगे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया हैं। ताकि, बचे हुए राशन कार्डधारी इस नियत समय तक अपना नवीनीकरण का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

इन्हें भी पढ़िए – New Ration Card: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड का नया लुक, इस तरह होगा आपका नया कार्ड

Bina ATM Card Ke PhonePe Kaise Chalu Kare: बिना ATM कार्ड के चालू करें अपने मोबाईल पर Phone Pe और करें मनचाहा लेन-देन, जानिए पूरा प्रक्रिया

CG स्टूडेंट्स के लिए Good News, अब फेल हुआ छात्र भी होगा पास,1 साल में दो बार होगा बोर्ड की परीक्षा.!

Fastest Century T20 International: किस खिलाड़ी के नाम हैं सबसे तेज T20I शतक का रिकॉर्ड, क्या आप जानते हैं किसने और कब तोड़ा रोहित शर्मा और डेविड मिलर का रिकॉर्ड

CG क्रिकेट प्रेमियों के लिए Good न्यूज़, आईपीएल की तरह होगा CCPL, इतने टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता को मिलेंगे इतने लाख रुपए, जानिए कब से शुरू…