बलरामपुर.Ration Card News: राशनकार्ड धारियों के लिए अच्छी ख़बर हैं। आगामी दो महीने का चावल एक साथ मिलेगा। दरअसल, जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी हैं कि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित राशन कार्डधारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अप्रैल 2024 महीने में पात्रतानुसार एक बार में दो महीने का चावल (अप्रैल एवं मई 2024) का वितरित किया जाना हैं।
इस बाबत खाद्य संचालनालय नवा रायपुर द्वारा माह अप्रैल एवं मई 2024 का आबंटन जारी कर दिया गया हैं। परंतु अन्य खाद्यान्न जैसे नमक, शक्कर, चना एक माह (माह अप्रैल) का ही मिलेगा। माह मई 2024 का चना, शक्कर, नमक का वितरण हितग्राहियों को माह मई में ही दिया जाएगा।
इस संबंध में बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को दो महीने का खाद्यान्न को सुव्यस्थित वितरण कराने एवं उस पर निगरानी रखने के संबंध में ज़रूरी निर्देश दिए गए हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
शराब प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें, विभाग ने जारी किया आदेश
CG 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास युवाओं के लिए Good News, इस तारीख को होगा 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती
महतारी वंदन योजना के लिए तारीख का ऐलान, इस दिन आएगी महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि