रायपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के एटीएम से भरपूर पैसा पहुंचने के बावजूद कांग्रेस कंपनी की धन लिप्सा अधूरी रह गई है जो अब कांग्रेस केरल में कथित भारत जोड़ो यात्रा के लिए गरीब सब्जी वालों तक से अवैध वसूली कर रही है. अभी तो केरल से खुलासे की शुरुआत हुई है. कांग्रेस की लूटमार देशभर में चल रही है.
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा लूट मची है. कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में कोल, रेत, गिट्टी, सीमेंट, खाद, शराब में जनता को लूट रही है. कोरोना काल में गरीबों के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजे गए चावल से हिस्सा निकालकर लगातार अपने आकाओं का पेट भर रही है. ये कांग्रेस गरीबों का राशन ही नहीं, उनके आवास तक खा गई. केंद्र की हर योजना में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी कर अपने खास परिवार का खजाना भर रही है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़, कांग्रेस का एटीएम और कांग्रेस तथा उसके मित्रों के बिकाऊ घोड़ों का चारागाह बना दिया गया है. हर तरह के माफिया पैदा कर राज्य को लूटा जा रहा है. भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को कंगाली की स्थिति में ला दिया है और लूट का माल अपने मालिकों को पहुंचा रहे हैं. देश में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस के लिए फंडिंग करने छत्तीसगढ़ की जनता का खून चूसने का ठेका भूपेश बघेल ने ले रखा है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह कांग्रेस की भारत जोड़ो नहीं, फंड बटोरो यात्रा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वसूली यात्रा पर निकल पड़ी है. यह यात्रा जहां जहां जायेगी, वहां वहां छोटे छोटे कारोबारियों से वसूली की जायेगी. नेशनल हेराल्ड की हजारों करोड़ की संपत्ति हड़प लेने के बाद भी कांग्रेस के मालिक तृप्त नहीं हुए। पचास साल तक देश को लूटते रहने वाले अब भी गरीब जनता को लूट रहे हैं.