छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे 300 के करीब नए मरीज, इन 3 जिलों ने बढ़ाई चिंता



रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है। पॉजिटिविटी दर 5.96 प्रतिशत है। तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है। गुरुवार को 4776 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 22 जिलों में 284 संक्रमित मरीज मिले। टोटल एक्टिव केसों की संख्या 3427 हो गई है। कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत हुई है। मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला।

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3427 हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 691 रायपुर में है। दुर्ग में 491, राजनांदगांव में 327 एक्टिव मरीज है। गुरुवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 78 संक्रमित मरीज मिले। दुर्ग में 69 संक्रमित मरीज मिले। राजनांदगांव में 20, बिलासपुर में 17 कोरोना केस मिले।


भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,59,321 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 44 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,211 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,297 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है।