रायपुर. ईडी की छापेमारी विधायक देवेंद्र यादव के यहां भी चल रही जो कि अब खत्म हो चुकी है। ईडी की टीम विधायक के घर से लौट चुकी है। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव मीडिया से बातचीत करने सामने आए। उन्होंने कहा ईडी की जो कार्रवाई चल रही हैं वो राजनीति से प्रेरित दिख रही है, केंद्र सरकार एजेंडे के तहत छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर रही है। ईडी से डरने वाले काँग्रेस नही हैं। बीजेपी वाले लोग जो जो करना चाहते जनता सब देख रहे हैं। बिना कंटेंट के ईडी कार्रवाई कर रही है। ईडी का राजनीतिकरण हो गया है। बीजेपी की जहां जहां सरकार है वहा कभी भी कार्रवाई नही होती। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 2023 विधानसभा चुनाव में गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।
कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आर.पी. सिंह, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के यहां ईडी की छापेमार कार्यवाई हुई है।
बताया जा रहा हैं कि कई नेताओं के बंगले से ईडी लौट चुकी है। कांग्रेस नेता आर. पी. सिंह के घर देर रात ईडी की कार्रवाई खत्म हो गयी थी उसके बाद आरपी सिंह को ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए लाया गया था जहां कांग्रेस नेताओं फिर जमकर हंगामा किया था। फिलहाल कई घरों से ईडी लौट चुकी हैं।