रायपुर. अयोध्या धाम के लिए रामलला दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय बघेल, मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री दयाल दास बघेल ने रायपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी की हर एक गारंटी हम पूरा कर रहे हैं. रामलला दर्शन योजना उनमें से एक महत्वपूर्ण गारंटी है. युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं को अयोध्या ले जाकर रामलला दर्शन करा रहे है.
ODF के बहाने बकरा-मुर्गा… सरकारी खजाने को चूना.. सवाल 34 हजार 5 सौ रुपए का?
अयोध्या धाम जा रहे यात्रियों ने कहा रामलला के दर्शन करना बहुत सौभाग्य की बात है. श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन को लेकर गहरा उत्साह देखने को मिला और भगवान राम का जय-जयकार करते हुए अयोध्या धाम के लिए निकल चुके हैं. ट्रेन में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए भक्तिमय माहौल में श्री रामलला के दर्शन को जा रहे है. ट्रेन को अयोध्या धाम जैसे सुंदर सजावट किया गया है.
कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व सांसद राजेश मिश्रा बीजेपी में शामिल, जानें- कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
अयोध्या धाम की यात्रा करने निकले पारा गांव निवासी शशि ठाकुर और उनकी सहेलियों को बहुत खुशी हो रही है. वे कहती हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री रामलला दर्शन के लिए योजना की शुरूआत की है. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. क्योंकि अयोध्या के दर्शन हम जैसे लोगों के लिए असंभव था, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन संभव हुए है. आज अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है और हमें बहुत खुशी हो रही है.
सीएम विष्णुदेव साय ने रामलला दर्शन योजना के स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस आस्था ट्रेन से छतीसगढ़ के लगभग 850 राम भक्त अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए. श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित नजर आए. गरियाबंद जिले के देवभोग निवासी 60 वर्षीय लालधर यादव, चाम्पर नेताम ने बताया कि प्रभु श्री राम के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार दर्शन करने जा रहे हैं. मन में एक अलग खुशी महसूस हो रही है.
Ration Card e-KYC: राशन कार्ड धारक 31 मार्च तक करवा लें e-KYC, वरना हो जाएगा अस्थाई तौर पर बंद
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक है. उम्र के इस पड़ाव में तीर्थ यात्रा करने का मन सभी का रहता है. किंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण यात्रा नहीं कर पाते है. ऐसे परिवारों के बुजुर्गों को इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है.