CG : गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा डायल 112…. डायल 112 वाहन में एक दिन में तीन बच्चों का हुआ जन्म…

रायपुर / छत्तीसगढ़ डायल 112 गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा हैे। अब तक 56070 से ज्यादा गर्भवती/जरूरत महिलाओं को समय पर चिकित्सालय पहॅुचाकर सहायता प्रदान की गई है। अब तक 136 किल्कारिया डायल 112 वाहन में गूंजी है। सभी शिशु एवं माताये स्वस्थ एवं सुरक्षित है। 27 और 28 अक्टूबर को तीन प्रसूताओं ने डायल 112 के वाहन में बच्चों जन्म दिया।

(1) जिला जांजगीर-चांपा- ग्राम सरवानी की महिला अंजीरा साहू पति पुरूषोतम साहू उम्र 23 साल एवं ग्राम कोटमिसोनार थाना अकलतरा की पद्मीनी साहू पति राजकुमार साहू उम्र 30 साल को प्रसव पीड़ा हो रही है, ऐसी सूचना प्राप्त होने पर कमाण्ड सेन्टर रायपुर द्वारा डायल 112 टीम को अविलंब रवाना किया गया। मौके पर पहुॅची डायल 112 टीम द्वारा पीड़िता को तत्काल डायल 112 वाहन में सुरक्षित बैठाकर अस्पताल हेतु रवाना हुए परन्तु अस्पताल पहुॅचने के पूर्व ही प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से डायल 112 वाहन में ही प्रसव हो गया जहॉ पीड़िता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया तत्पश्चात डायल 112 टीम ने मॉ व नवजात शिशु को उपचार शासकीय अस्पताल में पहुॅचाकर भर्ती करवाया गया।

(2) इसी प्रकार जिला बिलासपुर- थाना सिपत क्षेत्रांतर्गत ग्राम बामू की महिला सुमन सूर्यवंशी पति संजय सुर्यवंशी उम्र 20 साल को प्रसव पीड़ा हो रही है। कमाण्ड सेन्टर रायपुर द्वारा डायल 112 टीम को अविलंब रवाना किया गया। मौके पर पहुॅची डायल 112 टीम को कॉलर (मितानिन) ने बताया की महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है जिसकी स्थिति गंभीर है एवं अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन नहीं मिल रहा है। डायल 112 टीम द्वारा पीड़िता को तत्काल डायल 112 वाहन से अस्पताल हेतु रवाना हुए परन्तु अस्पताल पहुॅचने के पूर्व ही ग्राम चौराह देवरी के पास पीड़िता की प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से डायल 112 वाहन में ही प्रसव हो गया। प्रसव उपरान्त डायल 112 टीम द्वारा मॉ व नवजात शिशु को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखीराम में पहुॅचाकर भर्ती करवाया गया। पीड़ित महिलाओं एवं परिवार जनों द्वारा डायल 112 टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत.बहुत धन्यवाद दिया गया।

इस प्रकार प्रसव पीड़ित महिलाओं को डायल 112 टीम द्वारा समय पर एवं तत्पर आपातकालीन सेवा प्रदन करने पर धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक (डायल 112) ने इस उत्कृष्ट कार्य के सराहना करते हुए पुरूस्कृत करने की घोषणा की।