Raipur: राज्यपाल सह कुलाध्यक्ष अनुसूईया उइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम 2005 की धारा 17 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय और आई. टी.एम. विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्त किया हैं। डाॅ. आर. श्रीधर, प्राध्यापक, (प्रबंधन) को कंलिगा विश्वविद्यालय का नए कुलपति और डाॅ. सुमेर सिंह यादव सलाहकार, एस.जी.टी. विश्वविद्यालय गुरूग्राम को आई. टी.एम. विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में नियुक्त किया हैं।
राज्यपाल ने इन विश्वविद्यालयों में संकायाध्यक्षों और अधिष्ठाता की नियुक्ति की-
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेश के इन विश्वविद्यालयों में संकाय अध्यक्षों तथा अधिष्ठाता की नियुक्ति की हैं। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 27 (4) में निहित प्रावधानों के अनुसार, डॉ. संजय जे. डहरवाल आचार्य, फार्मेसी संस्थान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को टेक्नोलॉजी संकाय का नए संकाय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार, छत्तीसगढ़ आयुष स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, अधिनियम 2008 की धारा 23, 24, 25 तथा विश्वविद्यालय परिनियम क्रमांक 7 की कंडिका 3(एक) में निहित प्रावधान अंतर्गत डॉ. सुशील हरीरामनी, प्रोफेसर, रायपुर होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, रामकुण्ड, रायपुर को होम्योपैथी संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
साथ ही, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय अधिनियम, 1956 (छत्तीसगढ़ संशोधन अधिनियम 2021) की धारा 28(3)(d) में निहित प्रावधानों के अनुसार राज्यपाल ने प्रोफेसर डॉ. राजन यादव, विभाग अध्यक्ष, हिंदी विभाग को दृश्य कला संकाय का अधिष्ठाता नियुक्त किया हैं।
राज्यपाल ने हेमचंद यादव विश्वद्यिालय के कार्यपरिषद में सदस्य नामांकित किए हैं –
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 23(1)(पप) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत संकाय अध्यक्ष संवर्ग से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कार्यपरिषद में सदस्यों के नाम निर्देशित किये हैं।
राजभवन सचिवालय द्वारा जारी आदेश अनुसार, संकाय अध्यक्ष, कला संकाय, शासकीय वी. वाय. टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के डॉ. अभिनेष सुराना, संकाय अध्यक्ष, शिक्षा संकाय एवं प्राध्यापक शिक्षा, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के डॉ. नीरा पाण्डेय, संकाय अध्यक्ष, वाणिज्य संकाय शासकीय वी.वाय.टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के डॉ. एच. पी. सिंह सलूजा तथा संकाय अध्यक्ष, गृह विज्ञान संकाय, शासकीय डब्ल्यू. डब्ल्यू. पाटणकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग को कार्य परिषद में सदस्य के रूप में नाम निर्देशित किया गया है।