रायपुर। छत्तीसगढ़ बजट 2022 में सीएम भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम बघेल ने कृषि क्षेत्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए। अपने बजटीय भाषण में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गांव केंद्रित अर्थव्यवस्था के मॉडल को देश भर में पहचान मिली है। सीएम ने कहा कि अब मांझियों को भी राजीव गांधी कृषि भूमिहीन योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा गौठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बजट 2022 में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान-
बैगा,गुनिया, मांझी को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिया जाएगा
राजीव गांधी कृषि भूमिहीन न्याय योजना का मानदेय 7 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किया गया
गौठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा
8 हजार करोड़ से ज्यादा का कृषि ऋण माफ
गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा
दुर्ग में पैक हाउस बनाने की घोषणा
फूलों की खेती के लिए अनुदान देने की घोषणा
मुख्यमंत्री रेशम मिशन की शुरुआत की जाएगी
200 स्वयं सहायता समूह को इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी
गन्ना खरीदी के लिए 112 करोड़ का प्रावधान
खाद्य पदार्थों की जांच के लिए लैब की स्थापना होगी
चिराग परियोजना में 200 करोड़ का प्रावधान