Big Breaking: छत्तीसगढ़ में कॉलेजों में ऑनलाइन होगी परीक्षाएं… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.. पढ़िए आदेश में क्या लिखा?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविशंकर यूनिवर्सिटी की परीक्षा ऑनलाइन होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अब राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा का लगातार NSUI विरोध कर रही थी। पिछले दिनों परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद भी NSUI ने इस बार अपनी आपत्ति जतायी थी और ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी।

आदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने लिखा है कि…

वार्षिक परीक्षा का आयोजन सामान्यतः 50-60 दिन पूर्व होता है। इतनी लंबी अवधि तक कोविड नियम के मुताबिक व्यवस्था करना परीक्षा केंद्र के लिए बड़ी चुनौती है। इस दिशा में छोटी सी चूक गंभीर परिणाम ला सकते हैं। परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों में आनलाइन व ब्लैंटेंड मोड के संबंध में की गयी अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 की शेष परीक्षा ऑनलाइन व ब्लैंडेंट मोड पर आयोजित करने का निर्देश दिया जाता है

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 अप्रैल से ली जानी है। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से होगी। ऐसा हुआ तो कॉलेज जाकर स्टूडेंट्स को परीक्षा देने की जरूरत नही होगी। पिछले साल कोविड-19 संक्रमण की वजह से परीक्षाएं ऑनलाइन भी हुई थी। इस बार हो रही परीक्षा में 1 लाख 82 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

आदेश –

IMG 20220328 WA0033

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी –

Screenshot 2022 03 28 17 50 00 78 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb