Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा; INC अध्यक्ष समेत ये बड़े नेता करेंगे शिरकत

Raipur News: कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होने जा रहा हैं। इस अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देशभर के कांग्रेसी नेता शिरकत करेंगे। इस अधिवेशन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसी तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद अधिवेशन स्थल पहुँचे। इस दौरान मुख्य सचिव सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने अधिकारियों से स्थल को लेकर जानकारी ली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, कांग्रेस का महाअधिवेशन रायपुर में होना है। स्थल निरीक्षण करने यहां आए थे। यहां की व्यवस्था किस प्रकार से होगी, सम्मेलन कहां पर होगा, कंट्रोल रूम कहां पर होगा, इसका प्रारंभिक निरीक्षण किया है। साथियों के साथ अभी बैठेंगे और राष्ट्रीय नेताओ से भी चर्चा होगी। सारी व्यवस्था यहां है। सम्मेलन स्थल यही होना चाहिए। बता दे कि फरवरी में कांग्रेस का महाधिवेशन प्रस्तावित है।

बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया था कि, 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ में होना है। वही अधिवेशन 2 से 4 फरवरी तक होना भी प्रस्तावित हैं। बता दें कि, अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं अगले साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव को लेकर भी पार्टी रूप रेखा तैयार करेगी। गौरतलब है कि, मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इतना बड़ा आयोजन होगा। जिसमें देशभर से वरिष्ठ जन इसमें शिरकत करेंगे।