मुख्य सचिव से मिले जापानी कम्पनी के प्रतिनिधि..


रायपुर .. मुख्य सचिव सुनील कुजूर से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में जापान की कम्पनी निपाॅन की भारत में काम कर रही शाखा एन.ई.सी. टेक्नालाॅजी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की..

प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के स्मार्ट सिटी रायपुर सहित अन्य जगहों पर परिवहन के क्षेत्र में पब्लिक सेफ्टी, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और बस रेपिड सिस्टम के क्षेत्र में अपनी रूचि दिखाई.. मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर कार्य की सम्भावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए है.. बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगवा, निपाॅन कम्पनी के प्रतिनिधि श्री मशरू हसेगावा, प्रदीप कुशवाहा, तोरू सुयामा, श्री जनदीप सिंह, श्री प्रवीण राव सहित उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे..