रायपुर, 13 फरवरी 2014
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस महीने की सोलह तारीख को पंजाब का दौरा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 फरवरी को रायपुर से सवेरे आठ बजे विशेष विमान द्वारा रवाना होकर दस बजे चण्डीगढ़ पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सवेरे 10.45 बजे मोहाली जिले के चाप्परचिरी आएंगे। डॉ. सिंह वहां पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल के विशेष आमंत्रण पर प्रगतिशील पंजाब कृषि सम्मेलन-2014 के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। डॉ. सिंह वहां से चण्डीगढ़ आकर विशेष विमान द्वारा 16 फरवरी को ही अपरान्ह 3.30 बजे रायपुर लौट आएंगे। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा आयोजित यह चार दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब एग्रीकल्चर समिट 19 फरवरी तक चलेगा। इसमें किसानों को आधुनिक खेती के उन्नत तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी। इसका शुभारंभ किसान सम्मेलन के साथ होगा। सम्मेलन में तीन सौ से ज्यादा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा उन्नत कृषि उपकरणों सहित अपने विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सम्मेलन में एक लाख से ज्यादा किसानों, कृषि उद्यमियों, कृषि अनुसंधानकर्ताओं और विद्यार्थियों के आने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।