मुख्यमंत्री ने की रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में अधिकारियों की बैठक में रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित नयी नगर विकास योजना क्रमांक 5 पर विशेष रूप से चर्चा हुई। आवास एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री राजेश मूणत सहित राज्य शासन मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, प्रमुख सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री एन.बैजेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री अमन कुमार सिंह भी बैठक में उपस्थित थे। एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने प्रस्तुतिकरण के जरिए नयी नगर विकास योजना के प्रावधानों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतिकरण देखने के बाद कहा कि नगर विकास की योजना क्रमांक-5 में अनेक खूबियां हैं। नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए जरूरी सभी प्रावधान इसमें शामिल किए गए हैं।  डॉ. सिंह ने कहा कि योजना संबंधी तमाम जानकारियां प्रभावित लोगों को होनी चाहिए। उन्हें जानकारी देकर सभी लोगों की सहमति बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों को योजना क्षेत्र का दौरा कराने का सुझाव भी दिया। उन्हांेने कमल विहार योजना एक में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि नयी नगर विकास योजना क्रमांक-5 में रायपुर शहर के डूमरतराई, देवपुरी, अमलीडीह, फुण्डहर, लाभाण्डी और जोरा को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों की लगभग 1700 एकड़ भूमि का विकास किया जाना प्रस्तावित है। इन क्षेत्रों में आने वाले कृषि महाविद्यालय, आबादी क्षेत्र, सघन निर्माण एवं स्वीकृत अभिविन्यासों को यथावत समाहित अथवा योजना से अलग रखा जाना प्रस्तावित है। इस 1700 एकड़ क्षेत्र में वे सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी जो कमल विहार में दी जा रही हैं। इसके अलावा योजना क्षेत्र में आने वाली समस्त मास्टर प्लान की सड़को का निर्माण किया जाएगा।