मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के ‘पॉवर हाऊस’ चौक में पूर्व मंत्री एवं लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। डॉ. सिंह ने प्रतिमा अनावरण के अवसर पर स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप को बस्तर विकास का ‘लौह-पुरूष‘ बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री कश्यप बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के प्रेरणास्रोत थे। डॉ. सिंह ने कहा कि श्री कश्यप के बताये मार्ग पर चलते हुए बस्तर और छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते में आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप, राज्य सभा सासंद श्री जगत प्रसाद नड्डा, जगदलपुर के विधायक श्री संतोष बाफना, बस्तर संभाग के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, जिला पंचायत बस्तर के अध्यक्ष श्री लच्छूराम कश्यप, उपाध्यक्ष श्री तरूण चोपड़ा, नगर निगम जगदलपुर के अनेक जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत के पदाधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।