विश्वकप फुटबाल ट्रॉफी के अनावरण समारोह में शामिल होंने छत्तीसगढ़ के बच्चे जाएंगे फ्रांस :मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद

world cup fotball 2014
world cup fotball 2014

 

रायपुर, 2 मार्च 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास पर छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) और बीजापुर से फ्रांस की राजधानी पेरिस जा रहे बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों के ये बच्चे फुटबाल खिलाड़ी हैं, जो फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फुटबाल एसोसिएशन द्वारा पेरिस में आयोजित उस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें इस वर्ष ब्राजील में आयोजित हो रहे विश्व कप फुटबाल की ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को पेरिस की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इन बच्चों की विदेश यात्रा दंतेवाड़ा और बीजापुर में कार्यरत समाज सेवी संस्था ‘टूमारोज फाउंडेशन’ के सहयोग से आयोजित की जा रही है। पेरिस की यात्रा पर फुटबाल खिलाड़ी बुदरी सोढ़ी, जोगी माड़वी, मनीषा माडकम, भगवती नेताम, संतोष गाली और बालकृष्ण लेकाम जा रहे हैं। इन बच्चों का चयन फ्रांस की समाज सेवी संस्था ’ए कप ऑफ वर्ल्ड’ द्वारा किया गया है। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य श्री विक्रम सिसोदिया सहित छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री विश्वजीत मित्रा, रायपुर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री मुस्ताक अली प्रधान, टूमारोज फाउंडेशन के संयोजक मोहम्मद नईम और श्री के.के. राठौर तथा शेराक्रीडा समिति के श्री शिरीष यादव उपस्थित थे।