प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार की मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात

RAMAN SINGH
RAMAN SINGH

 

नक्सल पीड़ित जिलों में शिक्षा, कौशल उन्नयन और रोजगार के लिए राज्य सरकार की योजनाएं सराहनीय: श्री  नायर

रायपुर, 14 फरवरी 2014

 

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के विशेष सलाहकार श्री टी.के.ए. नायर ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। श्री नायर ने नक्सल समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के स्पष्ट नजरिए की प्रशंसा करते हुए प्रदेश को नक्सल समस्या के निराकरण के लिए केन्द्र की ओर से लगातार सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।
श्री नायर ने डॉ. रमन सिंह से चर्चा के दौरान बस्तर राजस्व संभाग के नक्सल पीड़ित सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर और नारायणपुर जिलों सहित राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के बारे में बताया। प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार ने इन जिलों में राज्य शासन द्वारा बच्चों की शिक्षा और युवाओं की आजीविका के लिए संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ित जिलों में आपके मार्गदर्शन में युवा अधिकारियों द्वारा स्थानीय युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए आजीविका कॉलेज (लाइवलीहुड कॉलेज) परियोजना सहित रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसरों के विकास के लिए कई अच्छे और नये प्रयोग किए जा रहे हैं। दंतेवाड़ा जिले में नक्सल पीड़ित बच्चें की पढ़ाई के लिए पोटा केबिन जैसी परियोजना बहुत उपयोगी है। ग्राम जावंगा में राज्य शासन द्वारा एजुकेशन सिटी के रूप में दंतेवाड़ा को शिक्षा के  एक बड़े केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। श्री नायर ने आगे कहा कि  राजनांदगांव जिले के मानपुर इलाके में भी ग्रामीणों के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कई अच्छे कार्य हो रहे हैं। आम जनता की भलाई के लिए ऐसे प्रयोग जारी रहने चाहिए।3795 2ccc
प्रधानमंत्री के सलाहकार ने मुख्यमंत्री से इन क्षेत्रों के अपने अध्ययन भ्रमण का अनुभव बांटते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के फलस्वरूप अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवा और अन्य ग्रामीण भी यह महसूस करने लगे हैं कि सरकार उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है। निश्चित रूप से यह एक अच्छा संकेत है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में आपकी तीन दिवसीय यात्रा से हमारा भी उत्साह बढ़ा है। आपकी यात्रा से यह स्पष्ट होता है कि ये इलाके राज्य और केन्द्र दोनों की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में कठिन चुनौतियों के बीच जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा जो कुछ भी किया जा रहा है, उसका आंकलन आप जैसे वरिष्ठ और अनुभवी लोगों को करते रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चय ही राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में अब विकास कार्यों के जरिए काफी बदलाव आया है। नक्सली घटनाएं कम हो रही हैं। हालांकि नक्सलवादी अपने सिकुडते अस्तित्व दिखाने के लिए कभी कुछ वारदात कर देते हैं, लेकिन राज्य पुलिस और केन्द्र के सुरक्षा बलों में बहुत अच्छा समन्वय है और दोनों मिलकर नक्सलियों का बखूबी मुकाबला कर रहे हैं। हाल ही में कई नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। उनका जनाधार घट रहा है। डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री के सलाहकार को राज्य सरकार द्वारा नक्सल पीड़ित बच्चों के लिए संचालित मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने श्री नायर को बताया कि इस योजना के तहत ऐसे बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा सुविधा दी जा रही है। उन्होंने इस योजना के तहत चल रहे प्रयास आवासीय विद्यालयों के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार श्री नायर ने मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के दौरान नक्सलियों के आत्म समर्पण और पुनर्वास से संबंधित नीतियों और योजनाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसे लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नीति बनायी है। आत्म समर्पण करने वालों को शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद का प्रावधान किया गया है। निकट भविष्य में इस नीति को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए भी राज्य सरकार योजना बना रही है।
मुख्यमंत्री ने श्री नायर को यह भी बताया कि राज्य सरकार ने बस्तर और सरगुजा राजस्व संभागों के जिलों में स्थानीय युवाओं को सरकारी सेवाओं में नौकरी का अवसर देने के लिए जिला संवर्ग बनाकर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर हजारों की संख्या में भर्ती की है। हमारी इस नीति का स्थानीय युवाओं मंे उत्साहजनक और सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। श्री नायर ने इसे भी राज्य सरकार की सराहनीय नीति बताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। डॉ. रमन सिंह ने उन्हें बताया कि नक्सल पीड़ित जिलों में हमारे युवा अधिकारी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कल्पनाशीलता के साथ अच्छे कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार श्री नायर की सौजन्य मुलाकात के दौरान केन्द्र सरकार के सुरक्षा सलाहकार श्री के.विजय कुमार, राज्य सरकार के मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस.मिश्रा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.के.असवाल, आवास और पर्यावरण विभाग तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, ऊर्जा और जनसम्पर्क विभाग तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, संचालक नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री सुबोध कुमार सिंह और संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे।