रायपुर.. छत्तीसगढ प्रदेश मे इंद्रदेव की मनाने के लिए लोग अपने अपने हिसाब से पूजा अर्चना और अनुष्ठान कर रहे हैं. पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के बाद प्रदेश मे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले मे भी अच्छी बारिश की कामना के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आय़ोजन किया गया. जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अल्पवर्षा के कारण अकाल की स्थिति निर्मित हो रही है.. किसान दुःखी और चिंतित है ऎसे में छत्तीसगढ़ की खुशहाली, अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमों श्री अजीत जोगी ने आज सिविल लाइन स्थित अपने निवास में प्रातः 11 बजे से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। श्री जोगी की उपस्थिति में प्रमुख रूप से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्म प्रमुख उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ में वर्षा के साथ ही सुख, समृद्धि, और खुशहाली लिए हवन पूजन, दुआ, प्रार्थना और अरदास किए .. प्रार्थना सभ में विशेष रूप से सतनामी समाज के प्रमुखों ने परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास और आदिवासी समाज के प्रमुखों ने अपने ईष्ट देवी देवता से पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की..
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय अजीत जोगी जी परेश बागबाहरा जी, धर्मजीत सिंह जी, महेश देवांगन, राहिल रउफ्री , भगवानू नायक ,प्रदीप साहू, गजेंद्र देवांगन उदय चरण बंजारे, भगत हरबंस ,राजकुमार मेश्राम ,धर्मेंद्र बंजारे, रिंकू रंधावा ,प्रीतम खनूजा, सनी होरा, हरिभाई, गुरतेज सिंह ,सनी सालोमन, सुरेश मसीह, विक्रम नेताम, राज नायक, मनोज बंजारे हितेश कुमार ,नथेला ध्रुव उपस्थित थे।