छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज की महत्वपूर्ण भूमिका – डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री ने की साहू समाज के भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए की घोषणा   

रायपुर 11 जनवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस समाज के लोग मेहनती और स्वाभिमानी है। यही कारण है कि इस समाज में सामाजिक बुराईयां कम है।दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए इस समाज ने सामूहिक विवाह की शुरूआत की है, जो दूसरे समाज के लिए भी अनुकरणीय है। डॉ. सिंह आज बिलासपुर में आयोजित साहू समाज के प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में साहू समाज के भवन के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रेरणा ऐसे सम्मेलनों से मिलती है। साहू समाज ने ही सबसे पहले सामूहिक कन्या दान योजना की शुरूआत की। ऐसे आयोजनों में समाज के सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी होती है। राज्य सरकार द्वारा भी गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब कन्याओं को इस योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने दानवीर भामाशाह का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति का दान कर समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा भक्त माताकर्मा के आशीर्वाद से गरीबों और पिछड़े वर्गों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं बनायी गई है। आने वाला पांच वर्ष शांति के साथ विकास करने का समय है। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी समाजों की भागीदारी आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने साहू समाज की ओर से कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री खिलावन साहू, चुन्नीलाल साहू, तोखन साहू, राजू सिंह क्षत्री को सम्मानित किया । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर साहू समाज की स्मारिका ’’मिलन 2014’’ एवं वार्षिक कलेन्डर का भी विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तमाता कर्मा के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजना मुलकलवार, महापौर श्रीमती वाणी राव सहित साहू समाज के पदाधिकारी और युवा उपस्थित थे।