नशीली दवाइयों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, बेचने की फिराक में घूम रहे 3 पकड़ाए

सूरजपुर. पुलिस ने 30 हज़ार की नशीली दवाओं के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी राजेश कुकरेजा के द्वारा जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.

इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 28 दिसम्बर को थाना प्रभारी झिलमिली को मुखबीर से सूचना मिली कि बलरामपुर की ओर से 3 व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी15/बी/2920 से भैयाथान की ओर नशीली दवाईयों को बिक्री करने हेतु आ रहे है. थाना प्रभारी ने सूचना से एसपी अवगत कराए जाने पर उन्होंने नशीली दवा के कारोबार करने वाले को सर्तकता बरतते हुए घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए.

एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झिलमिली पुलिस टीम के साथ रेण नदी पुल के पास घेराबंदी लगाया, जो एक मोटर सायकल में 3 व्यक्ति आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोकवाया गया. पूछताछ पर अपना नाम 1. विकास शुक्ला पिता रविंद्र शुक्ला, उम्र 25 वर्ष ग्राम कोयलारी 2. विकास कुशवाहा पिता स्व. गुपेश कुशवाहा, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम केवरा 3. विकास रवि पिता वंश रूप रवि, उम्र 23 वर्ष ग्राम केवरा, थाना झिलमिली का होना बताए.

जिनके कब्जे से 40 नग आल्टो रैक्स सिरप एवं 30 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जिसकी बाजारू कीमत 30 हजार रूपये का जप्त कर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बलरामपुर से नशीली दवा लाकर झिलमिली सहित आसपास क्षेत्र के नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को अधिक दर पर बेचकर लाभ अर्जित करते थे.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली चित्ररेखा साहू, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, हितेश्वर राजवाड़े, अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक कमलेश मानिकपुरी, हेमंत सिंह, रामकुमार सिंह, निलेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह, शौकीलाल चौहान, दिलपाल कसेरा, सैनिक भुपेन्द्र दुबे व उमेश्वर दुबे सक्रिय रहे.