Chhattisgarh News: ड्राई डे पर अवैध शराब बेचने वालों की खोज में निकली पुलिस, 7 महिला और 4 पुरुष पकड़ाए, 50 हजार का शराब बरामद

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ड्राई डे के दिन पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है. दरअसल, बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया था. जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा योजना बनाकर ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री करने वाले चिन्हित स्थान पर बड़ी कार्यवाही करने के लिए एक टीम बनाई. जिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों पर कार्यवाही, जिसमे 7 महिला, 4 पुरुष शामिल है.

पुलिस टीम ने 500 से अधिक देशी शराब ज़ब्त की है. जिसकी मात्रा 90 लीटर से अधिक है. बताया गया कि पुलिस की बनसोड मोहल्ले की महिलाओ पर काफ़ी दिन से नज़र थी. शासकीय शराब दुकान बंद होते ही ये महिलाये आरोपी देर रात तक अपने घऱ के सामने घूमती रहती थीं. महिला होने व सामान्य दिनों में रात्रि में महिलाओ पर कार्यवाही से पुलिस को कार्यवाही में कठिनाई होती थीं. लेकिन ड्राई डे पर गणतंत्र दिवस की सुबह से योजना बनाकर अधिक बल के साथ रेड करने पर सफलता मिली.

अवैध शराब छत में भी छिपाकर रखा गया था. छिपाए शराब की बरामदगी में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सरकंडा थाना की महिला विवेचक व महिला आरक्षक ने भी सक्रियता से कार्यवाही में सहभागिता निभाई. इसके अलावा देशी शराब दुकान के पास चांटिडीह शनिचरी बाजार में भी कार्यवाही की गई. जहां आरोपी महिलाये अपने कपडे, शरीर में छिपाकर देशी शराब को बिक्री करती है.

गिरफ्तार आरोपियों का नाम-

1.सोनू उर्फ प्रकाश पटेल पिता रामअवतार पटेल उम्र 25 वर्ष पता  शनिचरी बाजार सरकंडा (घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा से) 38 पाव अंग्रेजी गोवा देशी शराब 6.840  लीटर, कीमती 4560 रुपए

2. पारूल चौधरी पति ब्रिज बिहारी चौधरी उम्र 34 साल साकिन शनिचरी बाजार सरकंडा (घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा) 40 पाव  प्लेन 7.200 लीटर कीमती ₹3200/

3 .उषा साहू पति संजय साहू उम्र 45 वर्ष पता शनिचरी बाजार सरकंडा घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा
52 देसी प्लेन 9.360 लीटर कीमती 4160

4 .अंजलि बंशकार पति सूरज वंश कार उम्र 26 वर्ष साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा (घटनास्थल बंधवापारा) 51 नाग देसी प्लेन शराब 9 .180लीटर कीमती ₹4080

5.सेम भाई बसोड़ पति शिवराम उर्फ बिल्लू  उम्र 52 साल साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा (घटनास्थल बसोर मोहल्ला बंधवापारा) 42 पाव देसी प्लेन जुमला 7.560 लीटर  कीमती 3360 रुपए

6 .रेशमा मेहरिया पति मोहन मेहरिया  सकिन  बंधवापारा सरकंडा (घटनास्थल बंधवापारा)
48 देसी प्लेन 8 लीटर 640 ml  कीमती 3840 रुपए

7.-किशन वंश कार पिता  महेश वंशकार उम्र 21 साल साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा (घटनास्थल बंधवापारा) 54 नग देसी प्लेन शराब 9 लीटर 720 ml  कीमती 9320 रुपए

8. रघु उर्फ रघुनाथ वंशकार पिता स्वर्गीय विजय बहादुर उम्र 44 साल साकिन बंधवापारा बसोड़ मोहल्ला (घटनास्थल बंधवापारा सरकंडा) 55 नग देसी प्लेन 9 लीटर 900मल कीमती 44 सो रुपए

9 .संतोष वंशकार पिता स्वर्गीय पंचराम वंश कार उम्र 42 साल साकिन बंधवापारा बसोड़ मोहल्ला (घटनास्थल बंधवापारा) 42 पाव देसी प्लेन शराब 7 लीटर 560 ml कीमती 3360 रुपया

10. भारती वंशकार पति भीम वंश कार उम्र 20 साल साकिन (घटनास्थल बंधवापारा) 47 नग  देसी प्लेन शराब 8 लीटर 460 ml  कीमती 3760 रुपए

11. पार्वती वंशकार पति दिनेश वंश कार उम्र 30 साल साकिन बंधवापारा, (घटनास्थल बंधवापारा) 45 देसी प्लेन शराब कुल 8  लीटर 100 mlकीमती ₹3600 रुपए

● कुल जप्त अवैध शराब 50000/-रूपये कीमती करीबन

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उ०नि० बी.आर.सिन्हा, एच.आर.यदु, अशोक दुबे, स०उ०नि० चंद्रकांत ङहरिया, प्र०आर० हरनारायण पाठक, महिला प्र०आर० सुनीता अजगल्ले, महिला आर० स्वाति, आर० बलबीर, सत्य पाटले, विवेक राय, प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप, पेट्रोलिंग आरक्षक व समस्त सरकंडा स्टाफ सक्रिय रहे.